ब्रह्माणी माता की मूल प्रतिमा के दर्शन होने के अवसर पर भजन कीर्तन, दर्शनार्थीयों का उम्मड़ा सेवलाब
बघेरा, 15 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ब्रह्माणी माता मंदिर में विराजित प्रतिमा के मूल स्वरूप के दर्शन होने के हर्षित अवसर पर मंदिर में रविवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महावीर जी उपाध्याय के नेतृत्व में जलेश्वर महादेव मंडल द्वारा मातेश्वरी के भजन प्रस्तुत किए गए जिन्हें देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
श्री ब्रह्माणी माता विकास समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह जोधा ने बताया कि श्री ब्रह्माणी माताजी के दशकों उपरांत माता के मूल स्वरूप के प्राकट्य उपरांत ग्राम बघेरा एवं आसपास के सभी भक्तजनों में अपार हर्ष व आनंद हुआ है अतः हम सब भी इस परमानंद में उत्सव मनाने के लिए आज रविवार 15 सितंबर को माता जी के मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया । बघेरा की पहाड़ी में मात बिराजे री, जैसा भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया।
ब्रह्माणी माता के नव और मूल स्वरूप को दर्शन करने के लिए दर्शनार्थीयों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राम के साथ साथ नसीरदा, केकड़ी देवली, सरवाड़, जूनिया,काबरिया, टोडा रायसिंह, डाबड्डमबा,हिसामपुर, साथ ही आसपास के भक्त दर्शन को आ रहे है। इस अवसर पर भक्तो को प्रसाद वितरण कर मुंह मीठा करवाया जा रहा है।