राजस्थान जल महोत्सव 2024‘‘ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिला कलेक्टर ने को वराह सागर पर पूजा अर्चना

0

वर्तमान में जल की महत्ता को समझते हुए उसका संरक्षण है अति आवश्यक- जिला कलक्टर

समस्त ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर भी आयोजित हुए कार्यक्रम

केकड़ी,14 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर शनिवार को ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में केकड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम बघेरा ग्राम के वराह सागर के किनारे घाट पर आयोजित किया गया। ‘

‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने कहा कि आज के समय में जल की महत्ता को समझते हुए उसका संरक्षण करना चाहिए तथा नलों को खुला छोड़कर पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। *जल के बिना जीवन नहीं है मुमकिन – जिला कलक्टर* कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष प्रदेश सहित केकड़ी जिले में बारिश अच्छी होने से जल संग्रहण की स्थिति अच्छी रही है। पूर्व में जल अभाव से ग्रसित रहने वाले राजस्थान राज्य के जलस्रोत इस वर्ष जल से सराबोर हैं।

इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने इन्द्रदेव का आभार व्यक्त करने एवं जलसंग्रहण व संरक्षण की जागरूकता हेतु ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन मुमकिन नहीं है इसलिए जल का संरक्षण अति आवश्यक है। हम सभी को जल को दूषित होने से बचाना चाहिए। उन्होंने आमजन से जिले के सभी जलस्रोतो के आसपास साफ-सफाई रखने तथा जल को व्यर्थ न बहाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले में प्रत्येक ब्लॉक तथा प्रत्येक बांधों सहित ग्राम स्तर तक पूर्ण रूप से भरे हुए जलाशयों पर ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान पंचायत समिति केकड़ी प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़ ने भी जल की महत्ता को बताते हुए इसके दुरूपयोग से जनजीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की जानकारी दी तथा जल प्रदूषण को रोकने की अपील की।

जल पूजन कर जल संरक्षण का लिया संकल्प

राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तथा जिला कलक्टर ने वराह सागर के किनारे जल पूजन किया एवं जल संरक्षण का संकल्प लेते हुए भगवान इन्द्रदेव का प्रदेश में भरपूर मात्रा में वर्षा जल प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

जल संग्रहण व संरक्षण एवं स्वच्छता की दिलाई शपथ

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया द्वारा जल का संरक्षण करने, जल का विवेकपूर्ण उपयोग कर व्यर्थ नहीं बहाने तथा जल को प्रदूषित नहीं करने सहित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़ , सरपंच श्री लालाराम जाट, श्री वीरभद्र सिंह, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री महेंद्र पाटनी , श्री किशन चौधरी, श्री सुरेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page