68वीं जिला स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, प्रतिभाओं का किया सम्मान

0

प्रान्हेड़ा 12 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ” 68वीं जिला स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता में 30 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर हुआ चयन।”

शिक्षा विभाग द्वारा रा.उ.मा.वि.प्रान्हेड़ा में 8 सितम्बर से चल रही 68वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आज सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।

श्रीमती लाडा देवी, सरपंच प्रान्हेड़ा के मुख्य आतिथ्य व शंकर लाल बैरवा उपसरपंच- प्रान्हेड़ा, भामाशाह पुरुषोत्तम आचार्य,जगन्नाथ झाड़ेला,नाथूलाल शर्मा (पूर्व सरपंच भराई), शिवराज सिंह राठौड़, धनराज सिंह राठौड़, गोपाल भानिका,देवकीनन्दन पालीवाल, अचलेश प्रजापति, आशुतोष आचार्य, के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।समारोह की अध्यक्षता प्रतियोगिता संयोजक शाला प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र शर्मा ने की।

इन्होने बताया कि….

पांचाल ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्गों क्रमशः 14, 17 व 19 आयुवर्ग के छात्र एवं छात्राओं में 5-5 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर (कुल 30) चयन हुआ। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं इस प्रकार रही –

14 वर्ष (छात्र) वर्ग में रा.उ.प्रा.वि.सुरजपुरा से साहिद खान, 17 वर्ष (छात्र) वर्ग में राव अमरसिंह विद्यालय केकड़ी से फरहान खान,

19 वर्ष (छात्र) वर्ग में आन एकेडमी केकड़ी से लक्ष लोढ़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार 14वर्ष (छात्रा) वर्ग में रा.उ.प्रा.वि. दौलतपुरा से सोना गुर्जर, 17वर्ष (छात्रा) वर्ग में रा. उ.मा.वि.प्रतापपुरा से प्रिया खारोल,19 वर्ष (छात्रा) वर्ग में रा.उ.मा.वि.पुवालिया से वर्षा वैष्णव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

भामाशाह द्वारा दिया पारितोषिक

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी प्रतिभाओं को भामाशाह पुरुषोत्तम आचार्य द्वारा 1100/- 1100/-रू.का पारितोषिक प्रदान किया ।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का किया सम्मान

राज्य स्तर के लिये चयनित सभी 30 खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह् भेट कर सम्मानित किया।प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज का अवतरण कर किया । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक राधेश्याम पांचाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page