68वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में गोरधा स्कूल के खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन
कुशायता, 12 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सावर में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय 14 एवं 17 एवं 19 वर्षींय छात्र छात्राओं का जूडो प्रतियोगिता सत्र 2024-2025 का समापन गुरुवार 12 सितंबर को हुआ । इस प्रतियोगिता में निकटवर्ती ग्राम गोरधा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी जूडो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मना कर अपने गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्कर राज शारीरिक शिक्षक रवि कुमार कुमावत ने बताया की ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र विशाल कुमार मीणा ने 25 किलो वर्ग मे बबलू कुमार मीणा ने तथा 30 किलो वर्ग मे मनीष मीणा ने और 35 किलो वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है|
विद्यालय गोरधा को जूडो प्रतियोगिता में चेपियनशिप का खिताब प्राप्त किया गया है साथ ही छात्र को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई है।|विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के प्रधानाचार्य पुष्कर राज व्याख्याता हंसराज मीणा,सुमित कुमार बलाई,चेतन राम रेगर, वरिष्ठ अध्यापक बजरंग लाल कहार,हीरालाल मीणा ,अंकित कुमार विजय वर्गीय, योगेश कुमार यादव,घीसा लाल मीणा,हजारीलाल मीणा, बनवारी गुर्जर, विनय कुमार सैनी, नरेश कुमावत, चंद्र प्रकाश वैष्णव, मुकेश कुमार खाती, अध्यापिका सोनिया रेडिया सीताराम कुमावत,हेमराज तेली आदि ने छात्रों को बधाइयां प्रेषित की।