पर्वराज पर्युषण के अंतर्गत दश लक्षण धर्म महापर्व के शुभारंभ पर,तत्वार्थ सूत्र महामंडल विधान” का आयोजन
केकड़ी 09 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में पर्वराज पर्युषण के अंतर्गत दश लक्षण धर्म महापर्व का शुभारंभ हुआ ।
समाज के अध्यक्ष शांतिलाल जैन ने बताया कि मन्दिर में आगरा से आये बाल ब्रह्मचारी विधानाचार्य पंडित नीरज जैन व ब्रह्मचारी पंडित प्रेमपाल के सानिध्य में “तत्वार्थ सूत्र महामंडल विधान” का आयोजन किया गया ।विधान के प्रथम दिवस मन्दिर में झंडारोहण व सोधर्म इन्द्र का पुण्यार्जन शांतिलाल, पारस कुमार,विनोद कुमार राकेश कुमार चोरुका जूनियाँ वालों ने प्राप्त किया ।
कुबेर इन्द्र भाग चंद विजय कुमार धुंधरी,इशान इन्द्र सुरेंद्र कुमार विनय कुमार रांटा बघेरा,सनत कुमार इन्द्र पारस मल महावीर प्रसाद लाभ चंद बघेरा, यज्ञ नायक इन्द्र राजेन्द्र कुमार नितिन कुमार जैन आर्किटेक्ट व महेंद्र इन्द्र बनने का सौभाग्य अशोक कुमार ज्ञान चंद अवनीश संजय बघेरा ने प्राप्त किया ।
प्रातः कालीन जिनाभिषेक व शांतिधारा के पश्चात समाज के धर्मावलंबियों ने दसलक्षण पर्व के प्रथम दिन “उत्तम क्षमा” पर सामूहिक पूजा कर विधानाचार्य के सानिध्य व संगीतकार कमलेश देवी एंड पार्टी के सानिध्य में तत्वार्थ सूत्र महामंडल विधान के 32 अर्घ्य समर्पित किये गए ।विनोद जैन हिंगोनियाँ ने महामंडल विधान में सहयोग प्रदान किया ।