जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता(17 और 19 वर्ष) बालक,बालिकाओं ) का बघेरा में हुआ शुभारंभ
बघेरा 8 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/स्वाति पाठक) कस्बे में रविवार को 68 जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता (17 और 19 वर्ष बालक बालिकाओं )का उद्घाटन महेन्द्र महेंद्र पटनी आतिथ्य में हुआ ।
इनके विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम
संरपच लाला राम जाट व वीरभद्र सिंह राठौड़,सत्य नारायणगुर्जर भाजपा माता मण्डन मध्यक्ष,फतेह सिंह चौहान,नाथू सिह खडिया,महावीर प्रसाद साहू, गिरधर सिंह राठोड,भैरू लाल माली प्रतियोगिता विशिष्ठ अतिथि रहे ।
इस प्रतियोगिता का शुभारभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर उन्होंनेसात टीमों के खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और कहां खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। संचालन प्रधानाचार्य छोटू लाल व उप प्रधानाचार्य राजेंद्र पवार ने किया