राम रूठे राज से आस, कुछ नहीं बचा किसानों के पास
सावर 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) कुशायता बिसुदनी गोरधा पिपलाज सदारा कीडवा का झोपडा सोकिया का खेडा गुलगांव, सुरजपुरा किशनपुरा बनेडिया उमेदपुरा उदयसागर मोटालाव कुशायता का झोपडा सहित आसपास के सभी गांवो में लगातार पिछले एक महिना से हो रही झमाझम बरसात से फसले पुरी तरह से नष्ट हो चूंकि है/ खेतों में लगातार पानी भरा हुआ होने से फसले गल गई।
जिससे किसानों कि वर्ष की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसान अम्बा लाल मीणा, गोपाल मीणा, महावीर मीणा सोकिया का खेडा देवकिशन गुजर, सत्यनारायण गुर्जर मिश्रीलाल मीना हीरालाल मीणा ओमप्रकाश मीणा गोपाल मीणा आसाराम गुर्जर भवानी राम मीणा ने बताया कि मूग उडद तिली ज्वार मक्का आदि फसले चोपट हो गई है/वही फसले भी नष्ट होने से आमजन की पुरि तरह से कमर टूट गई है,इसलिए अब किसानों का कहना है कि राम जी तो रूठ है अब राज अथवा सरकार से सहायता की उम्मीद है।