आलोली में लोक देवता वीर तेजा जी का विशाल मेले में ग्रामीणों ने उठाया लुफ्त
कुशायता, 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत आलोली में बुधवार को लोक देवता वीर तेजा जी मेला का आयोजन किया, आलोली निवासी नाथूराम कुमावत ने बताया कि बुधवार लोक देवता वीर तेजा धाम पर आयोजित ओस मेले में 51 गांवो की अलगोजा पार्टीयो हिस्सा लिया।
इससे पहले मंगलवार रात्रि को वीर तेजाजी महाराज की बंदोरी निकाली गई, अल्गोजा पार्टी में कुशायता बिसुदनी गोरधा पिपलाज सदारा कीडवा का झोपडा सोकिया का खेडा चिकलिया, मेहरूकला आमली कादेडा, चितिवास, लसाडिया देवमण्ड गोठडा, आमली खेडा सदारी सहित आसपास के सभी गांवो के ग्रामीणों हिस्सा लिया।
मेले में झूला चकरी का जमकर नन्हे मुन्ने बालक ने आनंद उठाया, अंत में प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही मेले में अवसर पर 100 मीटर दोड 200 जलेबी रस कुर्सी रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है/