बांदनवाड़ा उप तहसील को अजमेर जिले में शामिल करवाने में जन प्रतिनिधि करें सहयोग-डॉ.मनोज आहूजा

0

भिनाय विधानसभा की आन,बान और शान फिर से हो कायम-मेहरा

बान्दनवाड़ा 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) डॉ.मनोज आहूजा ) कस्बे के सेवन स्टार प्रेस क्लब की मीटिंग रविवार को अध्यक्ष राजेश मेहरा के सानिध्य में निजी फार्म हॉउस पर आयोजित हुई।जिसमें गत वर्ष का का लेखा जोखा प्रस्तुत कर क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर डिस्कस हुआ।

इस अवसर पर आयोजित मीटिंग में नए विजन निर्धारित किये गए।क्लब के महासचिव डॉ.मनोज आहूजा ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र राजस्थान का सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र है क्योंकि राजनितिक पार्टियां इसे चारागाह समझकर बाहरी लोगों को टिकिट दे देती रही है जो जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देते जिसके चलते आजादी के 75 साल बाद भी इस क्षेत्र में मुलभुत सुविधाओं का अभाव रहा है।

इन स्थितियों को देखते हुए कस्बे के पत्रकारों ने मिलकर फाईव स्टार प्रेस क्लब का गठन किया जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का विकास करवाना है और इस विकास की कड़ी में इस संगठन में दो और पत्रकार जुड़ चुके हैं और अब ये क्लब 7 पत्रकार प्रेस क्लब बन चुका है।

अध्यक्ष मेहरा के नेतृत्व में संघ ने स्थानीयवाद का नारा बुलंद करते हुए दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को स्थानीय प्रत्याशी को टिकिट देने की मांग की थी जिसके चलते बीजेपी ने स्थानीय प्रत्याशी को टिकिट दिया जिसका क्लब के साथियों ने खुलकर समर्थन किया।

स्थानीय पत्रकारों के निवेदन पर विधानसभा क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने साथ व सहयोग दिया जिसके चलते वीरेंद्रसिंह कानावत की भारी मतों से जीत हुई और विजयी होने के बाद उनके नेतृत्व में क्षेत्र में गुणात्मक विकास हो रहा है जिसकी हम सबको ख़ुशी है।

पत्रकार अशोक ठाकुर ने बताया कि जबसे हम संगठित हुए हैं,तब से हमें तवज्जो मिलने लगी है,मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है अब जाकर क्षेत्र की जनता इस बात को समझने लगी है जो हमारे संगठन के लिए ख़ुशी की बात है।पत्रकार साथी मनीष छीपा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के विधायक ने अपने निजी स्वार्थो के चलते हमारे कस्बे सहित उप तहसील बांदनवाड़ा को अजमेर जिले से निकालकर केकड़ी जिले में शामिल कर दिया था जिसका हम पत्रकार साथी विरोध करते आ रहे हैं और अब भी हमारी यही प्राथमिकता है कि उप तहसील बांदनवाड़ा को वापस अजमेर जिले में शामिल किया जावे इस हेतु जनप्रतिनिधियों को भी साथ व सहयोग देना चाहिए ताकि क्षेत्र की जनता को न्याय मिल सके।

पत्रकार साथी देवेंद्र शर्मा व प्रवीण धोधावत ने कहा कि आने वाले सालों में निर्वाचन विभाग द्वारा परिसीमन किया जाएगा ऐसे में हमें हमारी भिनाय विधानसभा को पुनःस्थापित करवाना होगा ताकि क्षेत्र का समुचित विकास भी हो सके और भिनाय की आन,बान और शान फिर से क़ायम हो सके और क्षेत्र का विकास करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है।पत्रकार साथी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा कि हम पत्रकार सिर पर कफ़न बांधकर विपरीत परिस्थितियों में जनता कि आवाज को बुलंद करते हैं,भ्र्ष्टाचार के खिलाफ काम करते हैं जिसके चलते सरकारी कर्मचारी हो चाहे भ्रष्ट जनप्रतिनिधि हमारे खिलाफ हो जाते हैं ऐसे में हमें किसी का साथ व सहयोग नहीं मिलता है हम अकेले ही संघर्ष करते रहते हैं इसलिये हम जनता जनार्दन से मांग करते हैं कि संगठन कि सही कार्यवाहीयों को समर्थन देना चाहिए ताकि हम हमारे महान उद्देशयों की और अग्रसर हो सकें।वहीं इस मौक़े पर क्लब की और से पूल पार्टी का आनंद करते हुए सामूहिक भोज करके एक दूसरे को शुभकामनायें दी और नए विजन के साथ शीघ्र ही ज्ञापन देने के लिए एकत्रित होने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page