भूतपूर्व सैनिकों को मिलेंगे युद्ध सम्मान योजना के 15 लाख रूपए
केकड़ी, 24 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय, पूर्व सैनिक कल्याण विभाग, रक्षा (पेंशन एवं नीति) द्वारा 1965 व 1971 के भारत पाक युद्व में भाग लेने वाले (पेंशनर व नॉन पेंशनर) सैनिकों को युद्व सम्मान योजना के तहत् एक मुश्त 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 1965 व 1971 के भारत पाक युद्व में सक्रिय भाग लेने वाले अजमेर, ब्यावर, केकडी जिलों के सभी पूर्व सैनिकों के पास समर सेवा मैडल या पूर्वी स्टार और पश्चिमी स्टार होने पर लाभ मिलेगा। वे पूर्व सैनिक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अजमेर से फार्म प्राप्त कर अपने रिकार्ड ऑफिस में जरूरी दस्तावेज संलग्न कर सीधे भिजवा सकते है। इसी प्रकार सेना, नौसेना एवं वायुसेना के सभी पूर्व अधिकारी फॉर्म भरकर एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ मैन पावर, नीति एवं योजना एवं एमपी 5 (बी) नई दिल्ली को भेज सकते है।