उमेदपुरा मे वीर तेजा जी का विशाल मेला का हुआ आयोजन,अलगोजा की धुन पर थिरके लोग
कुशायता, 24 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के गाँव उमेदपुरा पुराने क्षेत्र के अन्दर शनिवार को वीर तेजा जी महाराज का विशाल मेले का आयोजन किया गया, उमेदपुरा निवासी आशा राम गुर्जर एवं बाबु लाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार को गांव के अंदर वीर तेजा जी धाम पर विशाल मेले का आयोजन किया गया.जिसमें 51 गांवो की अलगोजा पार्टीयो ने धूम मचाई । इससे पहले शुक्रवार की रात्रि को वीर तेजाजी महाराज की बंदोरी निकाल गई।
- इन गांव की अलगोजा पार्टियों ने मचाई धूम
इस मेले में आसपास ले गांवों की अलगोजा पार्टीयों ने भाग लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशायता, बिसुदनी, गोरधा, पिपलाज, सदारा, कीडवा का झोपडा, सोकिया का खेडा, चिकलिया, मेहरूकला, आमली, कादेडा, चितिवास,लसाडिया, देवमण्ड, गोठडा,आमली खेडा सदारी सहित आसपास के सभी गांवो के अलगोज पार्टी हिस्सा लिया।
झूले चकरी पर बच्चों ने लिया आनंद
इस मेले में नन्हे मुन्ने बच्चों ने झूला चकरी का जमकर आनंद उठाया गया। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया,उमेदपुरा निवासी आसाराम गुर्जर,मोहन गुर्जर, भोपा रोडू काका, गोडला, रामलाल गुर्जर,सुरेश सांवरिया गुर्जर, सीताराम, राधेश्याम, संपत, शैतान, गिरधारी, शिवराज, लालाराम, भोपा मनोज चौहान, शैतान चौहान, राधेश्याम, मनीष चौहान,अशोक चौहान, दयाराम चौहान, देवराज चौहान आदि मौजूद थे।