श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल की सामूहिक गोठ हुई संपन्न
केकड़ी 22 अगस्त ,(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) माहेश्वरी प्रगति मण्डल की सिंजारे की सामूहिक गोठ प्रगति मण्डल संस्था भवन में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई। माहेश्वरी प्रगति मंडल मे इस मोके पर प्रसिद्ध भजन गायक संजय अग्रवाल व उनकी टीम ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी व उपस्थित श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया,इस मौके पर केकडी शहर महिला मंडल,माहेश्वरी प्रगति महिला मंडल की महिलाओं ने लहरिये की पोशाक में वातावरण को तीज की थीम पर आकर्षक बना दिया। इसके बाद सामूहिक सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में केकडी उपखण्ड के समाज बन्धुओ ने भाग लिया, बेहद शानदार कार्यक्रम की सभी ने पूरी पूरी प्रशंसा करते हुए इसे समाज की एकता के लिए सराहनीय कार्य बताया। माहेश्वरी प्रगति मंडल के सरक्षक बाबूलाल बजाज, प्रगति मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी एवं अन्य सदस्य शिव मांगधना,रमेश मांगधना, चाँदकरण राठी, दिनेश राठी, मुकेश राठी, रुपनारायण राठी,आनंद सोमानी,महेश छापरवाल,शैलेष झंवर, पुनीत बजाज, रोहित राठी, हर्ष राठी, हरि सोमानी, अभिषेक राठी, मनोज बाहेती,राकेश लोगड़ आदि सदस्य मौजूद रहे।