बाबा रामदेवरा के लिए मोटर साइकिल पर यात्री हुए रवाना
कुशायता, 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल ) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय से गुरूवार कोगोरधा को बाबा रामदेवरा के लिए मोटर साइकिल पर यात्रा के रवाना हुए.ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है. गोरधा बस बस स्टैंड पर बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर रवाना हुए.भवानी राम मीणा के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ मोटर साइकिल पर यात्रियों का संग रामदेवरा के लिए रवाना हुए.रामदेवरा के लिए मोटर साइकिल पर रवाना गोरधा निवासी भवानी राम मीणा, सावर मल मीणा, पूर्व वार्ड पंच संजू मीणा बटीलाल मीणा, कालु राम मीणा, दुर्गा लाल मीणा, आदि रामदेवरा के लिए मोटर साइकिल पर रवाना हुए।