गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गांव सोकिया का खेडा से गोपालपुरा बीसलपुर पाइपलाइन डालने का कार्य का हुआ शुभारंभ
कुशायता 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ,,ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सोकिया का खेडा गांव से सोकिया का खेडा से गोपालपुरा मैं गुरूवार को बीसलपुर पाइपलाइन डालने का शुभारंभ हुआ।जलदायक विभाग के ठेकेदार अवधेश कंस्ट्रक्शन नादंला नसीराबाद अवधेश वैष्णव गुरूवार को9:15 मिनिट पर सोकिया का खेड़ा में पहुंचकर बालाजी महाराज मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजा आर्चना कर बीसलपुर पाइपलाइन डालने का कार्य का शुभारंभ किया गया।
सावर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार कटारिया एंव सावर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरूवार को सोकिया का खेडा से गोपालपुरा मे बिसलपुर पाइपलाइन डालने का कार्य का शुभारंभ किया गया ।
बीसलपुर पाइपलाइन के सुपरवाइजर नवीन कुमार शर्मा केकडी ,गोपालपुरी गोस्वामी निवासी उगाई, फिटर बलरामपुरी गोस्वामी निवासी उगाई , जगदीश बेरवा शिवराज बेरवा दुर्गेश बेरवा जेसीबी ऑपरेटर निरज खारोल,गोपालपुरा के ग्राम वासियो प्रभु लाल मीणा मदन शर्मा प्रकाश मीणा रामधन मीणा राम सिंह मीणा जगदीश दरोगा रामदेव मीणा बिसलपुर पाइपलाइन डालने से गोपालपुरा ग्राम वासियो में खुशी के लिए दौड़ पड़ी एक दूसरे को मुंह मिटा कर कर बधाई दी गई।
गोपालपुरा वासियो ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एंव केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार जताया , ग्राम पंचायत गोरधा के सरपंच पपिता देवी मीणा केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र मेघवंशी, प्रभु लाल मीणा मदन शर्मा वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव प्रकाश मीणा रामधन मीणा राम सिंह मीणा जगदीश दरोगा रामदेव मीणा ओमप्रकाश मीणा रवि वैष्णव रामनिवास मीणा, हंसराज खारोल , सरपंच पति सोहन मीणा वार्ड पंच सुरेश कुमार मेघवंशी संजू देवी सेन, निरज खारोल बघेरा आदि मौजूद थे।