पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर गुरुवार को
केकड़ी , 21 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिले के समस्त पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए अगस्त माह के दौरान 4 समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एके साहा ने बताया कि यह शिविर गुरुवार 22 अगस्त को नापाखेडा ग्राम पंचायत नापा खेडा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित होगा। इस प्रकार दिनांक 29 अगस्त को नसीराबाद में एसडीएम कार्यालय स्थित कान्फ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व यह शिविर 7 अगस्त को अराई पंचायत समिति में एवं 13 अगस्त को पुष्कर एसडीएम कार्यालय में आयोजित किया जा चुका है।
उन्होनें बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना, पार्ट टू आर्डर, रिलेशनशीप सर्टीफिकेट, डिमाईस ग्रांट, आर्मी ग्रुप इन्शोरेन्स, आश्रित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र इत्यादि के फार्म देना, इमरजेन्सी कमीशन्ड ऑफिसर, शार्ट सर्विस कमिशन्ड एवं प्रि-मैच्योर सेवा निवृत पूर्व सैनिको एवं द्वित्तीय विश्व युद्ध पेंशनर्स को ई.सी.एच.एस. सुविधा के बारे में जानकारी दी जायेगी, एवं भूतपूर्व सैनिकों,विधवाओं ,आश्रितों एव वीरांगनाओं की समस्त प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।