गोरधा से श्री द्वारकाधीश की चार धाम यात्रा बस द्वारा प्रस्थान

0

कुशायता, 21अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा से बुधवार को श्री द्वारकाधीश की चार धाम यात्रा जय बाबा री यात्रा कंपनी सावर सदारा स्लीपर बस द्वारा यात्रा प्रस्थान मिति भाद्रपद बुदी 2 बुधवार दिनांक 21 अगस्त को रवाना हुई. गोरधा बस स्टैंड पर बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर रवाना हुई.ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है।

ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा ने बताया कि द्वारा को श्री द्वारकाधीश की चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुई.यह यात्रा 13 दिन की होगी और दर्शन स्थल सदारा से सांवरिया सेठ, मंदसोर पशुपति नाथ, उज्जैन, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, शनि महाराज, नवग्रह, ओकारेश्वर ज्योतीलिगं, पावागढ़, कालकीमाता, डाकोरजी, चोटिला माता, द्वारका, भेटद्वारका, मूल द्वारका, नागेश्वर ज्योति लिंग गौपीतलाई, हषिदी माता, सुदामापुरी, सोमनाथ ज्योर्तिलिंग गढगिनार, जुनागढ, अम्बे माता, माउंट आबू ओमबना, जोधपुर किला, मसुरिया नाथ, फोकरण, बालकनाथजी कीधुणी, रामदेवरा, मीरा बाई मेडता, पुष्कर से यथा स्थान से वापस आयेगी. ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा उचबा देवी मीणा, पूर्व सरपंच मथुरा देवी वैष्णव बन्ना लाल मीणा रामप्यारी मीना भवाना राम मीणा, फूला देवी मीणा कानाराम गुर्जर आमली खेड़ा रुकमा देवी गुर्जर, फूलचंद मीणा बालाजी महाराज के पुजारी रघुवीर गीता देवी मीणा,कालूराम मीणा गिरदावर सोकिया का खेडा. और कालूराम मीणा की पत्नी ओर, ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल सरपंच पति शिवराज खारोल आदि श्री द्वारकाधीश चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुई.मेहरूकला से बाबा रामदेवरा के लिए पैदल यात्री रवाना हुए,।

कुशायता,, ग्राम पंचायत मेहरूकला से बुधवार को पवन व्यास ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है बाबू लाल कहार के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ 40 यात्रियों का संग रामदेवरा के लिए जत्था रवाना हुआ.11 वी पद यात्रा थी.ग्रामीणो द्वारा जातरूओ का माल्यार्पण कर रवाना किया गया है. बाबा रामदेवरा के लिए रवाना हुए पैदल यात्री पवन व्यास, बाबू लाल कहार, मंगनकहार, रमेश कहार, गोपाल कहार, मुकेश कुमार खटीक, गोपी लाल रेगर, शैतान कहार, हरिओम कहार, राम लाल कहार, विष्णु कुमारी पिंकी कहार पूजा कहार बना कहार, विशाल कहार, रामदेव तेली तेजपाल तेली विनोद प्रधान आदि आदि रामदेवरा के लिए पैदल यात्री रवाना हुए.कुशायता से रामदेवरा के लिए पैदल यात्रियों रवाना ।

कुशायता ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय से बुधवार को ग्राम पंचायत कुशायता के सरपंच रसाल देवी खारोल ने हरी झंडी दिखा कर रामदेवरा के लिए पैदल यात्रीयो को रवाना किया. गाजे बाजे के साथ 13 यात्रियों का स़ग रामदेवरा के लिए जत्था रवाना हुए. ग्रामीणों द्वारा जातरूओ का माल्यार्पण कर रवाना किया गया है. कुशायता से रामदेवरा के लिए पेदल यात्रियों भागचन्द मीना राजी देवी मीणा, रतन बैरवा हेमराज बैरवा, जमकू देवी बैरवा, रेना बैरवा शिवराज खारोल, रामेश्वर खारोल, गीता देवी मीणा, कालु राम मीणा, कानू बैरवा आदि रामदेवरा के लिए पैदलयात्रा रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page