सुहागिन महिलाओं का पवित्र त्यौहार सातुड़ी तीज एवं कजली तीज कल
कुशायता 20 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम कुशायता और निकटवर्ती ग्राम गोरधा, पिपलाज, सदारा, कीडवा का झोपडा, सोकिया का खेडा, चिकलिया सहित आसपास के सभी गांवो में सुहागिन महिलाओं का पवित्र त्योहार सातुड़ी तीज एवं कजरी तीज बुधवार को रहेगी तथा चतुर्थी का व्रत गुरुवार को रहेगा।
पंडित राजकुमार पाराशर पिपलाज निवासी ने बताया कि इस दिन विवाहिता अपने पति की दीर्घायु कामना के लिए व्रत रखती है तथा रात्रि में तीज माता की कहानी सुन कर पूजन करती है तथा चंद्रमा को जल का अर्घ देकर सतू का प्रसाद लेकर व्रत खोलते हैं।
उम्हीने बताया कि कुंवारी कन्याओ द्वारा इस दिन व्रत को करने से शीघ्र विवाह म़गल कामना प्राप्त होती है तथा बताया कि चतुर्थी का व्रत 22 अगस्त गुरुवार को रहेगा इस दिन महिलाओं गणेश जी एवं माताजी की पूजन कर व्रत रखती है,जिससे घर परिवार मैं सुख समृद्धि मनोकामना पूरी पूर्ण होती है। यह व्रत संतान की दीर्घायु कामना के लिए किया जाता है . यह व्रत जीवन में सभी कष्ट का निरावण करता है।