भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया
कुशायता, 19 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) कुशायता बिसुदनी गोरधा पिपलाज सदारा कीडवा का झोपडा, सुरजपुरा कुशायता का झोपडा सोकिया का खेडा चिकलिया सहित आसपास के सभी गा़ंवो में सावन माह का पांचवा सोमवार को भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
रक्षाबंधन को लेकर जा भाईयो राखियां बनवाने को लेकर उत्साह है. वही बहने भी अपने भाईयो की कलाईयो पर रक्षा सूत्र बांधने को लेकर काफी उत्साहित है.सोमवार को दिन भर बाजार में राखिया खरीदने के लिए युवतियों की काफीं भीड लगी रही. महिलाओं ने राखियो के अलावा मिठाई यो व नारियल भी खरीद उधर भाईयो ने भी अपनी बहनो के लिए उपहार खरीदकर दिया गया है.