जोशी और वैष्णव की नियुक्ति से अभियोजन विभाग को मिलेगी नई ऊंचाइयां
नियुक्ति के अवसर पर आहूजा एसोसिएट द्वारा हुआ स्वागत, अभिनंदन कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे-जोशी
पीड़ित पक्ष का मजबूती से पक्ष रखकर उसे न्याय दिलवाना होगी प्राथमिकता-वैष्णव
केकड़ी,16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ मनोज आहूजा) जिला कलेक्टर व जिला न्यायाधीश द्वारा भेजे गए पैनल व केकड़ी विधायक की सिफारिश के आधार पर राज्य सरकार ने केकड़ी के न्यायालयों में पैरवी करने के लिए युवा अधिवक्ता मोहिंदर जोशी और पूर्व में अपर लोक अभियोजक रह चुके घनश्याम वैष्णव एडवोकेट को नियुक्ति प्रदान की है।जिससे ना केवल केकड़ी बार के अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है वरन क्षेत्र की जनता में भी इसे शत्रुघ्न गौतम के राजनीतिक कौशल के परिचायक के रूप में देखा रहा है।जहां एक और आपराधिक मामलों में विशेषज्ञ रह चुके अनुभवी व्यक्ति के रूप में घनश्याम वैष्णव को नियुक्ति दी गई है वहीं दूसरी और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत के रूप में कार्य करने वाले एडवोकेट मोहिंदर जोशी नकवी को नियुक्ति दी है।
उक्त दोनोँ ही नियुक्तियों के बाद तुरंत प्रभाव से दोनों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।दोनों अनुभवी व्यक्तियों की नियुक्ति से अभियोजन विभाग की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार होने की पूरी पूरी संभावनाएं बढ़ गई है तथा केकड़ी क्षेत्र में अभियोजन विभाग को ऊंचाइयां मिलने की भी पूर्ण संभावनाएं बन गई है।वहीं इस ख़ुशी के मौक़े पर आज पूर्व लोक अभियोजक व पैनल लॉयर डॉ.मनोज आहूजा व आहूजा एसोसिएट की और से दोनों नव नियुक्त लोक अभियोजक के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें पूर्व लोक अभियोजक भंवर सिंह राठौड़ व परवेज नकवी ने उपस्थित होकर दोनों साथियों को माला व साफा पहनाकर दोनों को बधाई व शुभकामनायें देते हुए साथ व सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया।वहीं
इस मौक़े पर बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा,महासचिव लेंसी झंवर,पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,चेतन धाभाई,हेमंत जैन, भूपेंद्र सिंह राठौड़,शैलेन्द्र सिंह राठौड़ साथियों ने दोनों नव नियुक्त लोक अभियोजक को बधाई व शुभकामनायें देते हुए साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। वहीं इस मौक़े पर आहूजा एसोसिएट के डायरेक्टर डॉ.मनोज आहूजा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनकी एसोसिएट के लिए गर्व की बात है जो उनके दो साथियों को राज्य सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है।इसके साथ आहूजा ने केकड़ी के लोकप्रिय विधायक शत्रुघ्न गौतम का भी आभार जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि दोनों ही युवा अधिवक्ता राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करके अभियोजन विभाग की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करके आमजन को राहत पहुँचाएंगे।
इस मौक़े पर आहूजा एसोसिएट के साथी अधिवक्ता भैरू सिंह राठौड़,रवि शर्मा,भावेश तातेर,अभिनव जोशी सहित मुंशी हरिशंकर चौधरी द्वारा भी दोनों ही नव नियुक्त लोक अभियोजक का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी।वहीं इस मौक़े पर जोशी व वैष्णव ने राज्य सरकार के प्रतिनिधि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार जताते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाते हुए पीड़ित को न्याय दिलवाने की बात कही।