द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला की टीम उपखंड स्तर पर सम्मानित
काछोला 15 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए व्यक्तियों के क्रम में द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला से जुड़े हुए व्यक्तियों को उपखंड स्तर पर सम्मानितकिया गया ।
जहाजपुर उपखंड अधिकारी माननीय आरएएस सुरेंद्र बी पाटीदार की अनुशंसा पर एवं माननीय उपखंड अधिकारी के मार्गदर्शन निर्देशन में गौशाला द्वारा निराश्रित गोवंश की सेवा, पर्यावरण संरक्षण, मुक पक्षियों के लिए प्रचंड गर्मी में दाने पानी की व्यवस्था, एवं द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला टीम द्वारा रचनात्मकता और सकारात्मक कार्यों में सक्रियता, सड़क पर विचरण करने वाली कमजोर लाचार दुर्घटनाग्रस्त गौ माता की सेवा के वास्तविक और सार्थक प्रयासों को लेकर जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में उपखंड स्तरीय सम्मान समारोह में नगर पालिका परिसर में माननीय एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार विधायक गोपीचंद मीणा, जहाजपुर नगर पालिका अध्यक्ष जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान जहाजपुर डीवाईएसपी जहाजपुर तहसीलदार एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में गौशाला को पुरस्कृत किया गया।