बिसुदनी बांध की चली चादर, ग्रामीणों में खुशी की लहर

0

कुशायता, 14, अगस्त ,(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल,) क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते बुधवार को बिसुदनी बांध की चादर चली । चादर चलने से ग्रामीणों में खुशी के लहर दौड़ पड़ी । एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दी गई ।

सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता महेंद्र कुमार जांगिड़ एवं अनिल कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार को बिसुदनी बांध मे बुधवार को बिसुन्दनी बांध कुल भराव गेज मीटर 3:27 मीटर है।कुल भराव गेज फीट मे10:8 ।भराव क्षमता मि:घ:फीट 265 है।

बुधवार को सुबह को 6:10मिनिट पर 3 मीटर 27 सेंटीमीटर पानी की अच्छी आवक हुई है बिसुन्दनी बांध की चादर चली है। जो कि मंगलवार को 3 मीटर20 सेटीमीटर था जोकि रात को 7 सेंटीमीटर पानी कीअच्छी आवक हुई है। बुधवार को सुबह 6 बजकर 10मिनिट पर 3 मीटर 27सेंटीमीटर पानी की अच्छीआवक हुई है। ओर चादर चल रही है।

ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के नाहर सागर बांध मे बुधवार 2 मीटर 25 सेंटीमीटर पानी की अच्छी आवक हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page