केकड़ी में तिरंगा वाहन रैली में पसरा उत्साह, राष्ट्रीय ध्वज से सज्जित वाहनों ने जगाया रोमांच
उमड़ा देशभक्ति का ज्वार,हर घर तिरंगा फहराएं, सभी को प्रेरित करें- विधायक गौतम
विधायक एवं जिला कलक्टर ने दिखायी हरी झण्डी
केकड़ी, 11 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूजपोर्टल) केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा निर्देशित और प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा वीसी में प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में रविवार को निकली तिरंगा वाहन रैली ने शहर में उत्साह और देशभक्ति का ज्वार उमड़ाया। इसमें शामिल गणमान्य नागरिकों ने उल्लास और उमंग से भाग लेते हुए ख़ासा रोमांच जगाया।
नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत ने बताया कि हर घर तिरंगा – 2024 कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिन रविवार को तिरंगा वाहन रैली को तहसील कार्यालय से विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर रैली की अगुवाई करी । रैली में विधायक गौतम ने दो पहिया वाहन भी चलाया । जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान भी नगर परिषद आयुक्त के पीछे स्कूटर पर सवार होकर रैली में अंत तक शामिल रही। विधायक गौतम, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ वाहन चलाने का मौका पाकर एवं उनका देशप्रेम व कर्तव्य निष्ठा देखकर प्रतिभागी गद्गद् हो उठे। रैली में अनेक दो पहिया वाहन एवं ट्रैक्टरों पर लगे स्लोगन एवं तिरंगे रैली की शोभा बढ़ा रहे थे। रैली में संभागियों ने जोश-खरोश से हिस्सा लिया और शहर में तिरंगा लिए देशभक्ति का ज्वार उमड़ा दिया।
नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत ने बताया कि विधायक गौतम ने सभी से अपील की कि 13 से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन श्री मदन गोपाल चौधरी, नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र चौधरी, सहित अन्य अधिकारी ,जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।