हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिलेभर में गतिविधियां जारी

केकड़ी , 10 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। शनिवार को केकड़ी विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य, जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान , जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल , प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़ , अतिरिक्त पुलिस श्री अधीक्षक रामचंद्र चौधरी ,उपखण्ड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी , नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत एवं अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई।





केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने विधिवत रूप से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नगर परिषद आयुक्त बंटी चौहान ने बताया कि अभियान के तहत 10 अगस्त को पूर्व निर्धारित समय अनुसार तिरंगा यात्रा नगर परिषद से प्रारंभ होकर अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर मार्केट, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, और बस स्टैंड होते हुए पुनः नगर परिषद पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर लोगों ने तिरंगे के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। यात्रा के बस स्टैंड पहुंचने पर रिमझिम बारिश शुरू हो गई।

इसके बावजूद भी केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम और क्षेत्रवासी पूरे समय यात्रा में सम्मिलित रहे।वर्षा की रिमझिम बूंदे तिरंगा यात्रियों को रोमांचित कर गई । इससे वे देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत होकर देशभक्ति के गीतों की धुन पर थिरकने को मजबूर हो गए।
उन्होंने बताया कि यात्रा में भारत मां की जय के जयकारो एवं देशभक्ति के गीतों ने शहर वासियों में देश भक्ति की भावना का संचार किया। यात्रा में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा में भाग लेने वाले बहुत से प्रतिभागियों ने भगवा या केसरिया वस्त्र धारण कर रखा था जो यात्रा की शोभा बढ़ा रहा था। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक इस यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा के समापन पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया और तिरंगे के सम्मान में अपनी निष्ठा व्यक्त की। यह आयोजन नगर में देशभक्ति के माहौल को और प्रबल बनाने में सफल रहा, और समस्त नगरवासियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


आयुक्त बंटी राजपूत द्वारा अवगत करवाया गया कि 11 एवं 12 अगस्त को तिरंगा वाहन रैली एवं तिरंगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। आयुक्त द्वारा आमजन से अपील की गई है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आमजन अपने मकान, दुकान, संस्थान पर तिरंगा झण्डा फहरायें व राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर इसे www.harghartiranga.com पर अपलोड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page