चारभुजा स्थापना दिवस पर विशाल भजन संध्या और गांव बाहर रसोई का होगा आयोजन
कुशायता, 07 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के क्षेत्र के गांव सोकिया का खेडा मे चारभुजा मंदिर स्थापना दिवस पर विशाल भजन संध्या और गांव बाहर रसोई का आयोजन किया जायेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि 8 अगस्त को चारभुजा स्थापना दिवस पर विशाल भजन संध्या और 9 अगस्त को चारभुजा मंदिर की स्थापना दिवस पर गांव बार रसोई का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुशायता,गोरधा बिसुदनी लसाडिया, टिटोडा टिटोडी बचखेड़ा देवपुरी पिपलाज सदारा,आमली चिकलिया,कीडवा का झोपडा, बिसुदनी,मोटालाव गन्धैर, उमेदपुरा उदय सागर किशनपुरा बनेडिया मेहरूकला,खवास कादेडा सहित आसपास के गांवो के महिला एवं पुरुष लड्डू बाटी का जमकर आनंद उठाया जाएगा। जिसकी तैयारी जोर-शोर के साथ चल रही है ।विशाल भजन संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार द्वारा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ।
सोकिया का खेडा के निवासी हेमराज सिंह दरोगा मुकेश दरोगा राम प्रसाद मीणा सांवरा दरोगा राम प्रसाद मीणा महावीर मीणा कालूराम मीणा रामेश्वर दरोगा सत्यनारायण वैष्णव बालकृष्ण शर्मा गोपाल मीणा लादूराम मीणा सांवरा मीणा मुकेश मीणा शायर मीणा, हेमराज मीणा बालकृष्ण शर्मा प्यार चंद मीणा वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव रवि वैष्णव दुर्गा शंकर शर्मा रामदेव दरोगा मिश्रीलाल दरोगा आदि ग्रामीणों युवाओं द्वारा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।