कुशायता में एक ‘ पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
कुशायता, 07 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर बुधवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान को लेकर हरियाली राजस्थान योजना के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया लक्ष्य प्रतिदिन 50 का है।
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाई जा रहे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान को लेकर हरियाली राजस्थान योजना के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर ड्रोन द्वारा सर्वे करवाया गया।
ग्राम पंचायत कुशायता के सरपंच रसाल देवी खारोल ,प्रभारी सहप्रभारी ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा,कनिष्ठ सहायक रामदेव भील,बीएमसी बृजेंद्र मालावत, नरेगा के मेट राजा राम मुकेश धोबी,देवेंद्र शर्मा बृजमोहन माली, सीताराम पहलाद गुजर, कैलाश गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर,राम प्रसाद कुमावत,प्रेम राज मीणा, हेमराज खारोल आदि मौजूद थे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोरधा ,पिपलाज,सदारा,आमली,मेहरूकला, गुलगांव,आलोली,सदारी,चितिवास, बाजटा, नापाखेडा, घटियाली,सहित आसपास के सभी ग्राम पंचायतो में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गोरधा सरपंच पपिता देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राहुल बेरवा कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव सुरेश कुमार रवि वैष्णव ओम प्रकाश मीणा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मीणा,महावीर मीणा बीएफटी सीताराम लौधा,आदि मोजूद थे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय माता जी का झोपडा मे बुधवार को अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत पौधे लगाए गए एवं सभी छात्र-छात्राओं को देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय माताजी का झोपड़ा के प्रधानाध्यापक प्रधानाध्याप सोवियत कुमार मीणा ने बताया कि इस मौके पर एसएमसी के अध्यक्ष एवं सदस्य अभिभावक मौजूद रहे साथ ही अध्यापक लोकेश कुमार मीणा आसाराम मीणा कुक कम हेल्पर कैलाशी देवी आदि मोजूद रहे। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय मेहरूकला मे अमृत पर्यावरण महोत्सव के संघन वृक्षारोपण किया गया।
प्रधानाध्यापक लेखराज मीणा ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार विद्यालय के छात्र छात्राओ व सभी अध्यापकों द्वारा विद्यालय परिसर एवं राजकीय अस्पताल बालाजी मंदिर माता जी के मंदिर श्मशान घाट आदि जगहों पर वृक्षारोपण किया गया साथ ही छात्र छात्राओ को पौधो को सुरक्षित रखने के लिए शपथ दिलाई गई ।
इस मौके पर अध्यापक शैलेंद्र सिंह पुष्पेंद्र मीणा प्रदीप आलोरिया ,सुरेश मीणा अक्षय छीपा हर्षिता मीणा मोनिका पाटीदार आदि उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा पर वृक्षारोपण किया गया,,ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा पर बुधवार को वृक्षारोपण किया गया।
व्यवस्थापक विष्णु कुमार जांगिड़ सहायक व्यवस्थापक हरि सिंह मीणा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा लाइनमैन रामेश्वर मीणा चेतन कुमार मीणा जगदीश मीणा संजय कुमार मीणा गणपत लाल मीणा शिवराज मीणा पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा ,सुनिल मीणा,आदि मौजूद थे।