एक पेड़ मां के नाम” के तहत कोठारी कॉलेज ने लगाई 121 पौधे
सावर 07 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में निर्मला कोठारी महाविद्यालय द्वारा 121 पौधे लगाकर प्रति छात्र व शिक्षकगण ने “एक पेड़ मां के नाम” लगाकर पालन पोषण करने का संकल्प लिया।
कॉलेज निदेशक एस एन न्याति ने कहा कि पौधारोपण अभियान जलवायु परिवर्तन में चुनौतियों से जूझती दुनिया को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने का नया संदेश देना है।
कॉलेज कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने बताया कि 51 पौधे कोठारी कॉलेज परिसर में औषधिदार व फलदार छायादार लगाकर छात्रों को जिम्मेदारी प्रदान की गई 70 पौधे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को वितरण किए गए जो कि गुलगांव, सदारा,सदारी,नयागांव मालियों का,निमेड़ा, पाडलिया कलाखेत,जीतापुरा,मेहरूकलां घटियाली, जसवंतपुरा के छात्र-छात्राओं को एक पौधा घर ले जाकर अपनी मां के नाम लगाएंगे।
पौधारोपण कार्यक्रम में प्राध्यापक रामबाबू सोनी,धनराज जांगिड़,छीतर लाल बलाई,आशा त्रिपाठी, राजेंद्र मीणा, तंजीम खान,सलमा गौरी रामगोपाल बलाई कार्यालय सहायक श्यामलाल नुवाल,कैलाश चंद्र प्रहलाद गुर्जर, देवराज गुर्जर एवं समस्त छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।