अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया दौरा

0

ग्रा. पं. मेहरू में जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

केकड़ी , 6 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिले में अतिवृष्टि के चलते कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने पर मंगलवार को जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल ने जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जिले में जारी लगातार बारिश से जिले के कई छोटे बड़े नदी नाले ऊफान पर है। प्रभावित क्षेत्रों में मार्गो पर जल भराव होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने मंगलवार को टोडारायसिंह ब्लॉक की ग्राम पंचायत मेहरू में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावित पुल एवं पुलिया का निरीक्षण किया।

ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जाने पर वैकल्पिक मार्गों की स्थिति का भी जायजा लिया। अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।आमजन से जलमग्न पुल पुलिया से वाहन नहीं ले जाने तथा किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में जिला बाढ़ कंट्रोल रूम 01467-2200 10 संपर्क कर अवगत करवाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से सतर्कता के साथ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आम जनजीवन प्रभावित न हो इसके लिए सभी ग्राम पंचायत के पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल, उपखंड अधिकारी श्री शिवराज मीणा , तहसीलदार , विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page