केकड़ी जिला कलक्टर ने शनिवार को स्कूलों में घोषित किया अवकाश
जिले में जारी अति वर्षा के चलते जारी किया आदेश
केकड़ी ,2 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मौसम विभाग तथा अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रबंधन एवं राजस्थान जयपुर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा क्षेत्र में अत्यधिक भारी बारीश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने चेतावनी के आधार पर जिले में शनिवार 3 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिले में संचालित कक्षा एक से 12 के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्य ालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बाढ़ प्रभाव से बचाने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालय में अवकाश घोषित किया है।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण केकड़ी श्रीमती चौहान ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केकड़ी जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए शनिवार 3 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिये लागू होगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करेगा । जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की पालना अक्षरशः सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई भी संस्था प्रधान विद्यालय संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।