सोकिया का खेडा के श्मशान घाट पर किया पोधा वृक्षारोपण
कुशायता, 01,अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के क्षेत्र के सोकिया का खेडा के श्मशान घाट पर गुरुवार को पौधा का वृक्षारोपण किया गया।
श्मशान घाट पर बरगद, नीम, पीपल,शीशम आदि के पौधा का वृक्षारोपण किया गया और देखरेख की भी जिम्मेदारी ली गई।
इस अवसर पर सावर गिरदावर कालु राम मीणा,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा के अध्यापक प्रेमचंद मीणा, बबलू सिंह दरोगा, रामेश्वर दरोगा, मोहनलाल मीणा, नंदकिशोर दरोगा आदि मौजूद थे।