बिसुदनी और मोटालाव स्कूल के अध्यापक और प्रधानाध्यापक मेवालाल की हुई सेवानिवृत्ति
कुशायता,31 जुलाई ग्राम पंचायत कुशायता के गांव बिसुदनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक तुलसीराम बैरागी एंव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव के प्रधानाध्यापक मेवालाल मीणा बुधवार को सेवानिवृत्ति हुई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी के उप प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, महावीर मीणा बताया कि बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल परिसर में सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि ठाकुर लक्ष्मण सिंह शक्तावत बिसदनी थे। सेवा निवृति समारोह अध्यक्षता एस, एम,सी ,के अध्यक्ष परमानंद माली थे।
सेवानिवृति समारोह के विशिष्ट अतिथि के वार्ड पंच मुकेश कुमार धोबी छोटू सिंह शक्तावत सीताराम वैष्णव लालाराम धोबी परमानंद माली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के उप प्रधानाचार्य महावीर मीणा थे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसदनी स्कूल के अध्यापक तुलसीराम बैरागी एंव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव प्रधानाध्यापक मेवालाल मीणा को स्टाप व ग्रामीणो ने विदाई दी।विद्यालय परिवार व ग्रामीणो ने कालू ऱाम मीणा के परिवार का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर कर स्मृति चिन्ह भेट किया समारोह में अध्यापक तुलसीराम बैरागी एवं प्रधानाध्यापक मेवा लाल मीणा के परिवार का भी स्वागत किया गया।
ग्रामीणो ने अध्यापक तुलसीराम बैरागी एवं प्रधानाध्यापक मेवा लाल मीणा को घोडी पर बिठाकर भावभीनी विदाई दी। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के अध्यापक तुलसीराम बैरागी 29 साल की उत्कृष्ट एवं के सेवाएं दी गई।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव स्कूल के प्रधानाध्यापक मेवालाल मीणा बुधवार को अपनी 34वर्ष 9 माह 13 दिन की उत्कृष्ट एवं गोरवमयी राजकीय सेवा दी सेवानिवृत्ति हुई । वार्ड पंच भंवरलाल जाट ग्राम सेवा सहकारी समिति कुशायता के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जाट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक अमजद खान सरवन सिंह शेखावत अध्यापिका टीना मीणा ,पुजा टेलर निर्मला यादव आदि मौजूद रहे विद्यालय के भेट सेवानिवृति प्रधानाध्यापक मेवा लाल मीणा द्वारा स्कूल में एक लैपटॉप एंव एक अलमारी भेट की गई। तुलसीराम बैरागी द्वारा ओर बुधवार को को शाम को मेहरुखुर्द पहुंचने पर बेड बाजो नगाडो के साथ जूलूस निकाला गया,जगह जगह जोर शोर के साथ साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के उपप्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, महावीर मीणा वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश मीणा घनश्याम कुमावत रामदयाल कुर्मी धर्मेंद्र मालावत, जय सिंह मीणा सत्यनारायण वैष्णव अध्यापिका शंभू कुमारी गुर्जर सुनीता कुमारी मीणा रुक्मिणी देवी मीणा अध्यापक भवानी शंकर मीणा सुनील कुमार मीणा शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश जैन सुनील कुमार मीणा राकेश गुर्जर विनोद कुमार रेगर पंचायत शिक्षक आदि मौजूद थे।