माथुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष और जोशी के जिलाध्यक्ष बने,पत्रकारों में हर्ष
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot_2024-07-28-18-52-01-68_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6-1024x416.jpg)
केकड़ी 28 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में रविवार को केकड़ी पत्रकार संघ की मीटिंग हुई जिसमे सर्वसम्मति से सभी पत्रकार बंधुओ ने मिलकर श्री तिलक जी माथुर को केकड़ी पत्रकार संघ का अध्यक्ष और साथ ही केकड़ी जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र जी जोशी को बनाया गया।
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2024/07/1000203477-1024x537.jpg)
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार तिलक जी माथुर को केकड़ी पत्रकार संघ का अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र जी जोशी का माल्यार्पण व साफा बंधन कर स्वागत और अभिनंदन किया तथा मुंह मीठा करा कर उन्हें बधाई और शुभकमनाएं दी। माथुर के संघठन अध्यक्ष एवं जोशी के जिला अध्यक्ष बनने पर पत्रकारों में हर्ष है ।
ज्ञात हो कि श्री माथुर और श्री जोशी पत्रकारिता क्षेत्र के बड़े अनुभवी एवं वरिष्ठ पत्रकार है निश्चित रूप से इनके मार्गदर्शन में पत्रकार संघ सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2024/07/1000203479-1024x517.jpg)
इस अवसर पर पत्रकार नीरज लोढ़ा, जेपी सोनी,सिकंदर अली, शिव प्रकाश चौधरी,मुकेश नायक सहित अनेक पत्रकारगण उपस्थित थे।