जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया वन भृमण
अजमेर 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) जिला बार एसोसिएशन अजमेर के अधिवक्ता साथियों ने शनिवार को पुष्कर स्थित गोल्ड़न फार्म पर पूल पार्टी का आयोजन किया।बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रियदर्शी भटनागर ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए आज अवकाश के दिन पिकनिक का कार्यक्रम निर्धारित किया।अधिवक्ता साथियों ने पुष्कर स्थित गोल्ड़न फार्म पर पहुंचकर स्विमिंग पूल पर नहाने का आनंद लिया इसके साथ ही फार्म तक पहुँचने से पहले प्राकृतिक सौंदर्य व घटाओं का भरपूर आनंद लिया।
इसके साथ ही अधिवक्ता साथियों ने अपने सरदार रूपी अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ को कंधों पर बैठाकर ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए अधिवक्ता एकता ज़िंदाबाद के नारे लगाए।वहीं अधिवक्ता देवेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में चार चाँद लगाए तथा पूल के अंदर मस्ती करने वाले अधिवक्ता साथियों को साथ साथ गाने व नाचने पर विवश कर दिया तथा सभी अधिवक्ता साथी उनके साथ गुनगुनाने लगे।
कार्यक्रम के सह संयोजक एडवोकेट सत्यनारायण हावा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिसिंह गुर्जर जिला बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़,प्रियदर्शी भटनागर,अशरफ बुलंद,प्रकाश मीणा, सत्यनारायण हवा, रोशन प्रकाश शर्मा,सुरेंद्र रावत,जगत चौधरी,गजराज सिंह,अनिल वैष्णव,गजेंद्र सिंह,अशोक सिंह रावत,मनोज कुमार आहूजा,हेमंत कुमार प्रजापति, दर्शन पाल सिंह,सुधीर रघुवंशी,देवेंद्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह शेखावत,हेमेंद्र सिंह राठौड़,नरेंद्र सिंह राठौड़,गुलाब सिंह राजावत,अनिल उदय,अनिल गौड,महेंद्र सिंह रावत, ललित कुम्पावत,संजय गुर्जर,नरेश कुमार,ओम प्रकाश गुर्जर,गगन वर्मा,कुशाल सोनी, अनिल वैष्णव,अब्दुल रशीद,ओम प्रकाश, राजेश ईनाणी,तालिब चिश्ती,विनीत कुमार,प्रशांत यादव,राजीव कुमार,सर्वेश पारीक,संतोष, चेतन पाराशर, विनोद पाराशर,ओम जी गुर्जर,तरुण अग्रवाल,गौरव, ललित सहित अन्य अधिवक्ताओं ने पहुंचकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रिय दर्शी भटनागर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से आपस में प्यार व सौहार्द की वृद्धि होने के साथ साथ मन और मस्तिष्क में फ्रेशनेस आती है जिससे हर कोई दुगुनी ऊर्जा के साथ काम करता है।वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता हरिसिंह गुर्जर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम ना केवल रीफ्रेश होते है बल्कि एक दूसरे के प्रति प्यार व सम्मान में भी बदौत्तरी होती है जो कि हमारे व्यवसाय के लिए अत्यंत आवश्यक भी है।
इस मौक़े पर बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन हर क्षेत्र में अव्वल है और आज इतना बेहतरीन आयोजन करके सभी को एक अच्छा संदेश दिया है जो अधिवक्ता एकता के लिए एक मिसाल के रूप में देखी जाएगी।