कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि जय जवान जय किसान स्मारक पर हुआ कार्यक्रम आयोजित
केकड़ी ,26 जुलाई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भूतपूर्व सैनिक संगठनों के द्वारा शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर तीनबत्ती चौराहा स्थित जय जवान जय किसान स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल सहित पूर्व सैनिको एवं आमजन ने कारगिल युद्ध में दिवंगत हुए सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गौरव सेनानी प्रकोष्ठ के संरक्षक कर्नल दुर्गालाल रेगर ने बताया कि वेटरन्स एसोशिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सिपाही कालूराम माली, गौरव सेनानी प्रकोष्ठ केकड़ी के अध्यक्ष बलवीर सिंह राठौड़ सहित अनेक पूर्व सैनिकों एवं शहरवासियों ने कारगिल युद्ध में दिवंगत हुए सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कारगिल युद्ध की विजय गाथा से अवगत कराते हुए कहा कि आज के 25 वर्ष पूर्व हमारे पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान ने हिमालय की दुर्गम चोटियों पर अपना कब्जा जमा लिया था। यह एक प्रकार का विकट युद्ध था। इस युद्ध में दुश्मन हमारे भारतीय जांबाजों से कहीं ऊपर चोटियों पर बैठा हुआ था। इसके बावजूद हमारे सैनिकों ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए। दुनिया के सबसे कठिन युद्ध में भारत माता की रक्षा के लिए कई सैनिकों ने अपनी शहादत दी है। कारगिल युद्ध के समय कई नौजवान साथी देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। यह दिन हमें उन वीर शहीदों की शहादत की याद दिलाता है, जिन्होंने दुर्गम युद्ध जीतने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक महावीर सैनी, देवराज सिंह, बद्रीलाल रेगर, नरेंद्र सिंह, हरलाल, दुर्गा सिंह, गोपाल कच्छावा, सुरेंद्र सिंह, शराफत अली, जीवन सिंह, राम गोपाल, गंगा सिंह व शराफत अली एवं शहरवासी महेश बोयत, देवव्रत सिंह, आशाराम माली आदि मौजूद रहे।