बीर में सर्व धर्म वाटिका का उद्घाटन,5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य
कुशायता,25 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सर्व धर्म मैत्री संघ,अजमेर के तत्वाधान में देवेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक और अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा बीर नसीराबाद स्थित सेंट मैरी स्कूल में सर्व धर्म वाटिका का उद्घाटन हुआ ।
मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने अतिथियों की अगुवानी करते हुए बताया कि माननीय जिलाधीश महोदय के तरु अजमेर कार्यक्रम के तहत 5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य है जिसमें आज राजकीय सेकेंडरी स्कूल वीर एवं बालिका कन्या विद्यालय बीर में भी अतिथियों और सदस्यों , शिक्षक और विधार्थीयों द्वारा वृक्षारोपण किया।अतिथियों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, संरक्षण संवर्धन की सभी को सामूहिक शपथ दिलाई गई l जैन समाज के द्वारा 550 वृक्ष भेंट किए गए ।
इस अवसर पर बीडीओ शिवदान सिंह, सरपंच सायरा बानो, हाज़ी मुराद अली चिश्ती , उप सरपंच रामलाल , जैन समाज के सुनील खटोड़ , प्रकाश दादिया, रमेश बाकलीवाल, पवन बाकलीवाल, सर्वधर्म मैत्री संघ के निदेशक फादर कॉसमॉस शेखावत, सिस्टर केरौल, कश्मीर सिंह, डॉ लाल थदानी , डॉ भारत छबलानी , मोहम्मद खान, मोहम्मद अली बोहरा , सूरज गुर्जर, अजीत दुआ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
संस्था की सचिव सिस्टर अनुषा ने अतिथियों का अभिनंदन व धन्यवाद किया गया । इस अवसर पर श्रीमान देवेंद्र बिश्नोई एवं अभिषेक जी खन्ना के द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए मार्गदर्शन भी दिया गया व कुछ विशेष बच्चों की योग्यता के अनुसार उनको पुरस्कृत भी किया गया ।