जिला कलक्टर ने पौधारोपण कार्यों का किया निरीक्षण
केकड़ी, 25 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा गुरुवार को राज्य सरकार के मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सावर ब्लॉक में पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण भी किया गया ।
विकास अधिकारी श्री मातादीन मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्य करवाए जा रहे हैं।
इसी के तहत 10 जुलाई को सावर दौरे के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए थे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक हेक्टर भूमि चारागाह पर सघन वृक्षारोपण किया जाए । इसकी पालना में सावर ब्लॉक में सभी ग्राम पंचायत में तारबंदी कर चारागाह विकास के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा ग्राम पंचायत गोरधा में लगाए गए छायादार पेड़ एवं फलदार पेड़ो की कुल 700 पेड़ो का निरीक्षण किया गया । इसी प्रकार ग्राम पंचायत पीपलाज़ में भी चारागाह भूमि पर 525 पोधे लगाए गए हैं।उनका भी निरीक्षण किया गया ।जिला कलक्टर ने स्वयं भी दोनो जगह पौधारोपण किया ।
इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री मातादीन मीना , सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक और अन्य ग्रामवासी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।