ग्राम पंचायत गोरधा क्षेत्र के गांव सोकिया का खेडा एंव पंचायत पिपलाज क्षेत्र के गांव गोठडा एंव देवमण्ड में चरागाह भूमि पर जिला कलेक्टर ने किया वृक्षारोपण
कुशायता, 25 जुलाई ,(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान गुरूवार को क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित पौधारोपण कार्यों का निरीक्षण किया ।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया ने बताया गुरूवार कि जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गांव सोकिया का खेडा एंव ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के क्षेत्र के गांव गोठडा एंव देवमण्ड चारागाह भूमि पर वृक्षारोपण किया गया । ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गांव सोकिया का खेडा मे चारागाह भूमि पर गुरूवार को करीब 1000 पौधे लगाए गए हैं ।
ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के क्षेत्र के गांव गोठडा मे चरागाह भूमि 500 पर पौधे ग्राम पंचायत द्वारा लगाए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के क्षेत्र के गांव गोंठडा एंव देवमण्ड में चारागाह भूमि में जिला कलक्टर श्रीमती चौहान द्वारा चरागाह में पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण कर पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया ,सावर विकास अधिकारी माता दीन मीणा सरपंच ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा ग्राम विकास अधिकारी राहुल बेरवा, जेटीए पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा मोहित बंसल वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मीणा ओम प्रकाश मीणा समाजसेवी रवि वैष्णव पटवारी लोकेश कुमार मीणा कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा ग्राम सेवा सहकार समिति के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा निवासी गोरधा, बिसुदनी बांध के दी नहर के अध्यक्ष गोपाल लाल बलाई, बीएफटी सीताराम लोधा, एलडीसी देवेंद्र वर्मा इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के उपसरपंच सांवरी देवी गुर्जर वार्ड पंच छोटू लाल कुमावत ग्राम विकास अधिकारी देवी सिंह भाटी एलडीसी कविता राठोर सांवरा गुर्जर जेटीए पुष्पेंद्र कुशवाहा मोहित बंसल बीएमसी बजेंद्र मालावत रामपाल मेघवंशी विकास अधिकारी माता दिन मीणा, शैतान गुर्जर मुकेश कुमावत पटवारी शिवराज गुर्जर आदि मोजूद थे।