ग्राम पंचायत गोरधा के चिकलिया गांव में चारागाह भूमि में अतिक्रमण पर चला पंजा
कुशायता, 24 जुलाई केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के गांव चिकलिया मे बुधवार को चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चला पंजा। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को देखने के भारी भीड उमड पड़ी ।
चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के बाद चारागाह भूमि पर वृक्षारोपण किया जाएगा ।ग्राम पंचायत गोरधा के सरपंच पपिता देवी मीणा द्वारा सावर तहसील कार्यालय मे प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के अनुसार ग्राम चिकलिया के चारागाह भूमि अतिक्रमण होना बताया गया।
प्रार्थना पत्र की जांच हल्का पटवारी गोरधा द्वारा करवाई गई। पटवारी हल्का गोरधा द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार ग्राम चिकलिया के चारागाह भूमि पर आंशिक अतिक्रमण बताया गया।ओर गिरदावर कालूराम मीणा,भू,अ,निरीक्षक पिपलाज सत्यनारायण मीणा एंव पटवारी हल्का गोरधा लोकेश कुमार मीणा, पिपलाज कुशायता शिवराज गुजर,मुनेश मीणा कुशायता को आदेशित किया ओर 24 जूलाई बुधवार को प्रात:11 बजे ग्राम चिकलिया के चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया ।
इस दोरान कानून के शांति व्यवस्था बनाने के लिए सावर थाना से2 महिला पुलिसकर्मी एंव 5 पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस दौरान ग्राम पंचायत गोरधा के सरपंच पपीता देवी मीणा ग्राम विकास अधिकारी राहुल बेरवा पटवारी लोकेश कुमार मीणा पटवारी शिवराज गुर्जर पटवारी मूनेश मीणा, गिरदावर सत्यनारायण मीणा,उप सरपंच लादूराम मीणा,वार्ड पंच सुरेश मेघवंशी आशा देवी वैष्णव, संजू देवी सेन, कैलाश लोधा ,ओमप्रकाश मीणा, सोकिया का खेडा निवासी सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मीणा आदि मौजूद थे।