स्कूल परिसर में किया वृक्षारोपण किया गया
कुशायता, 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंस राज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गांव कीडवा का झोपडा के राजकीय प्राथमिंक विद्यालय कींडवा का झोंपडा स्कूल परिसर मे मंगलवार को
अशोका का पोधा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । राजकीय प्राथमिक विघालय कीडवा का झोपडा स्कुल के प्रधानाध्यापक गोपाल लाल मीणा ने बताया कि मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।और छात्र-छात्राओं को देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई । जिसमें आवला कचनार ,नीम कंरज बिल्व, गुलमोर,शीशम अशोका जामून अमरूद आदि पौधे का वृक्षारोपण किया गया ।और अधिक से अधिक पौधा लगाने का आह्वान किया गया । और प्रत्येक छात्र को एक पौधा वितरित किया गया कक्षा 1से 5तक के छात्र छात्राओ 35 पौधा का वितण किया गया । । प्रत्येक छात्र को एक पौधा लगाने का आह्वान किया गया ।इस दौरान प्रधानाध्यापक गोपाल लाल मीणा, अध्यापक राम सिंह मीणा , राजू मीणा सोकिया का खेडा निवासी एंव छात्र-छात्राओं आदि मौजूद थे।