जिला स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन, परिवादियों की समस्याओं का किया गया निस्तारण
मुख्य सचिव एवं प्रभारी सचिव ने किया वीसी के माध्यम से जनसुनवाई का निरीक्षण
आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से करें निस्तारण – जिला कलक्टर
केकड़ी, 18 जुलाई( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में पंचायत समिति में स्थित वीसी कक्ष में किया गया। इस दौरान जनसुनवाई में मनरेगा, रास्ते पर अवैध निर्माण, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, भूमि का अवैध बेचान, अवैध भवन निर्माण, पट्टा, पेंशन, विद्युत कनेक्शन एवं रास्ता खुलवाने से संबंधित 44 प्रकरणों की सुनवाई कर प्रकरणों के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए ।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, पेयजल, पेंशन, मनरेगा तथा रास्ते पर अतिक्रमण से संबंधित उपस्थित हुए परिवादियों के 44 प्रकरणों की सुनवाई कर प्रकरणों का तुरन्त निस्तारण करने को निर्देशित किया गया । आधार, पेंशन एवं अन्य प्रकरणों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तथ्यात्मक जांच कर सात दिवस में प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव एवं प्रभारी सचिव ने किया वीसी के माध्यम से निरीक्षण
आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई का मुख्य सचिव सुधांशु पंत एवं प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई करने, पेंडिंग प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने, बिजली एवं पेयजल तथा जल जीवन मिशन के प्रकरणों के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, निस्तारित प्रकरणों की फोटो एवं वीडियो अपलोड करने एवं आवश्यक पेंडेंसी न रखने के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया , उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी ,जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उदाराम बालोटिया, अधीक्षण अभियंता श्री विक्रम सिंह गुर्जर, तहसीलदार बंटी चौहान सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।