लोक अदालत ने बांटी राहत,कुल 253 पुराने प्रकरणों का एक ही दिन में निस्तारण
लोक अदालत का यही है सार, ना किसी की जीत ना किसी की हार
केकड़ी 16 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ मनोज आहुजा ) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आज शनिवार को केकड़ी न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें बार और बैंच का अद्भुत सांमजस्य देखने को मिला।
लोक अदालत का यही है सार, ना किसी की जीत ना किसी की हार इसी भावना को लेकर शनिवार को केकड़ी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिसमें दो बैंचों का गठन किया गया।
प्रथम बेंच में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो प्रवीण कुमार वर्मा अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अशोक कुमार पालीवाल सदस्य रहे। द्वितीय बेंच में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार करोल अध्यक्ष व अधिवक्ता मुकेश कुमार गढ़वाल सदस्य रहे।
प्रथम बेंच द्वारा कुल 97 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया गया।जिनमें कुल तीन करोड़ 44 लाख 75 हजार 28 रुपए अक्षरे तीन करोड़ चौमालिस लाख पिच्चहत्तर हजार अठाइस रुपये के अवार्ड पारित किए गए तथा बैंकों व अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्री-लिटिगेशन के 61 प्रकरणों का निस्तारण हुआ,जिसमें कुल अवार्ड राशि एक करोड़ 12 हजार 600 रूपये राशि के अवार्ड पारित किए गए।
इसी प्रकार द्वितीय बैंच द्वारा कुल 156 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया गया। जिसमे कुल बयालीस लाख 55 हजार सात सौ छियासठ रुपए के अवार्ड पारित किए गए।इसी प्रकार द्वितीय बैंच में जिला कलेक्टर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर, द्वारा उपखण्ड न्यायालय केकड़ी, भिनाय व सावर के 7439 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का तथा 183 अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।
लोक अदालत की सफलता में तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के सचिव जीतेन्द्र लखारा तथा केकड़ी न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारीगण आशाराम कुमावत,राकेश लोरा, आशीष मीणा,अनिल कुमार मीणा,अमर चंद चावला, मनीष उमरिया, महावीर सिंह, शिवराम कीर, भागचंद मीणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिन्होंने लोक अदालत को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।वहीं इस मौके पर अधिवक्ता हेमन्त जैन, अजय पारीक,लोकेश शर्मा,पैनल लॉयर मनोज आहूजा,गजराज सिंह कानावत,नितिन जोशी,नरेन्द्र लोधा, भैंरूसिंह राठौड़,चंद्रभान सिंह राठौड़, रहीम गौरी समेत सहित वकीलों की सहभागिता रही।