गोरधा स्कूल के 4 छात्रों का नेशनल मीन्स कम मेरिट स्काँलरशीप के लिए हुआ चयन
कुशायता,16 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,के कक्षा 8 के 4 छात्राओ का नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप सत्र – 2023 – 2024 के लिए चयन हुआ है। विद्यालय की छात्राओं का चयन होने पर छात्राओं ने गोरधा स्कूल का व माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया । छात्राओं का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी गई ।
गोरधा स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक अंकित विजय वर्गीय ने बताया कि कक्षा 8 के नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप सत्र – 2023-24 के लिए 4 छात्राओं जो कक्षा 9 में अध्यनरत सपना मीणा पुत्री दामोदर मीणा एवं सिंका कुमारी मीणा पुत्री राम लाल मीणा ,अजंली कुमारी मीणा पुत्री हेमराज मीणा,कमलेश कुमारी मीणा पुत्री हुकम चन्द मीणा निवासी गोरधा, तहसील सावर, जिला केकड़ी का इस छात्रवृत्ति में सत्र 2023-24 के लिए चयन हुआ है ।
इन बालिकाओं को कक्षा 9 से 12 तक प्रत्येक साल का 12000 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी । इस दौरान राजकीय सीनियर सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के उप प्रधानाचार्य पुष्कर राज लस्करी , व्याख्याता हंसराज मीणा सुमित कुमार बलाई चेतन कुमार रेगर वरिष्ठ अध्यापक हीरालाल मीणा अध्यापिका सोनिया रेडिया अंकित विजयवर्गीय ,बजरंग लाल कहार, अध्यापक योगेश कुमार यादव घीसालाल मीणा बनवारी गुर्जर शारीरिक शिक्षक रवि कुमावत विजय सैनी कंप्यूटर अनुदेशक नरेश कुमावत यूडीसी हेमराज तेली ,मुकेश जांगिड पंचायत शिक्षक चंद्रप्रकाश वैष्णव सीताराम कुमावत आदि मोजूद थे।