कार्यकर्त्ता मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूत करें,युवाओं और महिलाओं को जोड़े-डॉ.अर्चना सुराणा
शहर कांग्रेस की प्रभारी सचिव डॉ. अर्चना सुराणा ने की चर्चा
भिनाय 16 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) भिनाय सरपंच व पीसीसी सचिव डॉ.अर्चना सुराणा ने उदयपुर जिला प्रभारी के रूप में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग ली जो कि पुलां स्थित साईं ग्रीन वाटिका में आयोजित हुई।
नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनाने को लेकर रणनीति पर मंथन हुआ। इस दौरान कई पदाधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा जिसमें पदाधिकारियों ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर दिया।
शहर प्रवक्ता शिव शंकर मेनारिया ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ ने की।मीटिंग का एजेंडा संगठन की मजबूती और नगर निगम चुनाव को लेकर था,जिसमें प्रभारी सचिव डॉ.अर्चना सुराणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।
उन्होंने कहा कि देश में कटुता और वेमनस्यता फैलाकर राज करने वालों का विकास से कोई लेना देना नहीं है।आगामी निगम चुनाव में मजबूती से मुकाबला करते हुए बोर्ड बनाना है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी को समझें।आने वाले समय में उन्हें ब्लॉक और मंडल स्तर तक बैठके करके जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना होगा, जो पदाधिकारी सक्रिय नहीं रह सकता उसे पद का मोह छोड़ना पड़ेगा।
जिलाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर वार्डों में जुट जाएं। आने वाले चुनाव में निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए तैयार रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.गिरिजा व्यास, लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया,प्रदेश सचिव असरार अहमद,प्रदेश कांग्रेस महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा,सचिव दिनेश श्रीमाली,ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा,अजय सिंह,महिला अध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, उपाध्यक्ष राजीव सुवालका,खूबीलाल मेनारिया,दीपक सुखाडिया,सुधीर जोशी,दीपक व्यास, महामंत्री दिनेश दवे,अरुण टांक सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि उदयपुर शहर प्रभारी व पीसीसी सचिव डॉ.अर्चना सुराणा का गर्मजोशी से अभिनन्दन भी किया।