राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा स्कूल में किया वृक्षारोपण
कुशायता, 15 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय सोकिया का खेडा स्कूल के परिसर पर सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कर उनकी देख रेख की जिम्मेदारी ली । पौधारोपण में आंवला, कांचनार,नीम, करंज, बिल्व, गुलमोहर, शीशम, अशोक,जामुन,अमरूद आदि पौधे लगाने के साथ साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अहवान किया गया ।
राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय सोकिया का खेडा स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी ने बताया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आहवान किया गया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय सोकिया का खेडा स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी अध्यापक प्रेमचंद मीणा रामप्रसाद मीणा सतवीर शारीरिक शिक्षक गौरव दाधीच आदि मोजूद थे।