जिला कलक्टर ने किया क्षेत्र का दौरा,पौधारोपण कार्य का किया निरीक्षण
केकड़ी ,15 जुलाई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान सोमवार को क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित पौधारोपण कार्यों का निरीक्षण किया । अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत भाटोलाव की बालाजी गौशाला परिसर में पौधारोपण किया गया । गौशाला परिसर में करीबन 350 पौधे लगाए गए हैं । साथ ही बालासागर तालाब की पाल पर 400 पौधे ग्राम पंचायत द्वारा लगाए जा रहे है। इस अवसर पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, सरपंच ग्राम पंचायत भाटोलाव ,ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हिंगोनिया में जिला कलक्टर श्रीमती चौहान द्वारा स्यार रास्ते चरागाह में पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण कर पौधारोपण किया गया।
ग्राम पंचायत हिंगोनिया में स्यार रास्ते चरागाह में तारबंदी कर ग्राम पंचायत द्वारा 1200 पौधे लगाए गए है । इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोकाराम दहिया , सरपंच घीशालाल किर , ग्राम विकास अधिकारी जयराम यादव ,कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुनील कुमार ,कनिष्ठ सहायक महावीर खारोल , सहायक कृषि आधिकारी सत्यनारायण नारायण सिंह राठौड़ ,गोपाल वैष्णव रामसहाय प्रजापत ,हंसराज सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।