एक पेड़ मां के नाम अभियान:जिला स्तर पर होगा सघन पौधारोपण, पौधारोपण महोत्सव का होगा आयोजन
केकड़ी ,15 जुलाई(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर जोर-शोर से सप्ताहभर में सघन पौधारोपण किया गया। आगामी 27 जुलाई व 08 अगस्त 2024 को जिले में पौधारोपण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया ने बताया कि जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें जिला कलक्टर श्वेता चौहान के द्वारा जिले की पंचायत समितियों की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लगभग दो हैक्टेयर चरागाह में तार फेन्सिग करवाकर 1200 पौधे प्रति चरागाह में लगानें का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन पौधे लगाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है । जिसमें 57 ग्राम पंचायतों में चारागाह में पौधारोपण किया जा चुका है। इन सभी चरागाह में चौकीदार एवं पानी की व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्धारित लक्ष्य 3 लाख में से विभाग द्वारा 82,262 पौधों का पोधारोपण किया जा चुका है। जिले में नवीन पहल के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा सहकारी समिति सदस्यों को प्रेरित कर 5.50 लाख पौधे लगवाने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 27 जुलाई व 08 अगस्त 2024 को किये जाने वाले पौधारोपण महोत्सव के लिए जिले की प्रत्येक पंचायत समिति में दो जगह जहां पर कम से कम दस हजार पौधे एक साथ लगाये जा सकें चिन्हित कर पौधारोपण की तैयारी की जा रही है।
इन कार्यक्रमों में केकड़ी विधायक श्रीमान शत्रुघ्न गौतम, मसूदा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत, जिले के प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी के साथ जिला कलक्टर श्रीमति श्वेता चौहान, उपखण्ड अधिकारी श्री सुभाष चन्द हेमानी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद केकड़ी श्री त्रिलोकाराम दहिया और ग्राम पंचायतों के सरपंचगण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राम स्तरीय कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे ।