गोरधा चारागाह में चारागाह विकास फलदार बगीचा जल ग्रहण योजना के अंतर्गत बोरिंग करवाई
कुशायता, 14 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा के सोकिया का खेडा रोड पर रविवार को ठेकेदार द्वारा रविवार को गोरधा पहुंचकर चारागाह भूमि पर जल ग्रहण योजना के अंतर्गत चारागाह विकास एवं फलदार बगीचा मे रविवार को पौधों को पानी पिलाने के लिए बोरिंग करवाई गई और एक कमरा और तारबंदी करवाई गई।
विनायक एंटरप्राइज सरवाड ठेकेदार गोविंद शर्मा ने बताया कि जल ग्रहण योजना के अंतर्गत चारागाह भूमि पर 2000 पोधा वृक्षारोपण किया जाएगा और चौकीदार रहने के लिए कमरा निर्माण और तारबंदी का भी काम प्रगति पर चल रहा है।
ग्राम पंचायत पिपलाज मे लोधा का झोपडा रोड पर चारागाह विकास एवं फलदार बगीचा जल ग्रहण योजना के अंतर्गत बोरिंग करवाई गई और 2000 पौधों का वृक्षारोपण किया जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल मीणा बाबूलाल मीणा चेतन मीना राकेश मीणा राकेश मीणा आदि मौजूद थे।