बजट घोषणाओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ ली बैठक

राज्य सरकार के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो सुनिश्चित

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में विकसित किए गए चारागाह विकास कार्य का अवलोकन एवं पौधारोपण किया

केकड़ी ,13 जुलाई(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिले के प्रभारी सचिव एवं श्रम , कारखाना बॉयलर एवं ईएसआई विभाग के शासन सचिव डॉ पृथ्वी ने शनिवार को जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार कर लिए जाएं और इसके लिए जिला कलक्टर एवं उच्च स्तर से समन्वय रखा जाए। घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।

प्रभारी सचिव ने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा होगी।

प्रभारी सचिव ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और पाइपलाइन संबंधी कार्य, टोडारायसिंह में उच्च जलाशय एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि चिन्हीकरण, टोडारायसिंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन , ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, सड़के , प्रान्हेडा स्थित छात्रावास का पुनर्निर्माण , ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार, आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सालयों को चरणबद्ध रूप से जिला आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नयन सहित प्रत्येक बजट घोषणा के मध्यनजर संबंधित विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जाना और कहा कि जिला स्तर पर भी इनकी नियमित समीक्षा की जाए। प्रत्येक विभाग को टाइम बाउंड लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

पेयजल वितरण , गुणवत्ता , विद्युत सहित विभिन्न बिंदुओं की हुई समीक्षा

इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में पेयजल सप्लाई की स्थिति और पेयजल गुणवत्ता, ट्रांसफॉमर्स और विद्युत सप्लाई की स्थिति के बारे में भी जाना। उन्होंने मौसमी बीमारियों जांच और दवाओं की उपलब्धता, पशु स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस और दवाओं के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री पौधारोपण महाभियान के लक्ष्य और इनकी तुलना में अब तक पौधारोपण और भावी कार्ययोजना के बारे में जाना। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की।

क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार

जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि इस वर्ष जिले में लगभग 8 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए क्रमबद्ध पौधारोपण किया जा रहा है। मनरेगा के तहत लगभग एक लाख 25 हजार पौधे लगाए जाएंगे। आने वाले समय में इस क्रम को और अधिक गति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव और जागरूकता के लिए डोर-टू-डोर सर्वे तथा एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

चारागाह विकास कार्य का अवलोकन एवं पौधारोपण किया

प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी ने ग्राम पंचायत बघेरा में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में विकसित किए गए चारागाह विकास कार्य का अवलोकन किया।
प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत बघेरा में जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में विकसित किए गए चारागाह विकास कार्य और अभियान के द्वितीय चरण में पौधारोपण कार्य का अवलोकन किया।

उन्होंने यहां एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे का रोपण भी किया। चारागाह में 2100 पौधे लगाए जाएंगे । चारागाह की तारबंदी कार्य की सराहना की और इसे बहुत ही उपयोगी बताया। सरपंच लालाराम को चारागाह को इसी तरह सुरक्षित रखने की बात कही।

इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान , जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया ,जनप्रतिनिधि , ग्रामवासी एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page