कुशायता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मेदान पर किया वृक्षारोपण
कुशायता, 13 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) कुशायता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के खेल मेदान पर शुकवार को वृक्षारोपण कर उनकी देख रेख की जिम्मेदारी ली गई ।
आंवला, कांचनार,नीम, करंज, बिल्व,गुलमोहर, शीशम,अशोक, जामुन,अमरूद आदि पौधे लगाए गए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अहवान किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश चन्द मीणा , सरपंच रसाल देवी खारोल ने बताया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आहवान किया गया। सरपंच रसाल देवी खारोल, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, एलडीसी रामदेव भील,सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खारोल, वाइस प्रिंसिपल कैलाश चंद्र मीणा, अध्यापक चेतन कुमार धोबी , शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक, हिम्मत सिंह शक्तावत, रामगोपाल मीणा, गजराज सिंह मीणा आदि मोजूद थे।
कुशायता,,कुशायता बिसुदनी गोरधा सहित आसपास के सभी गांव में शुक्रवार को शाम को मौसम में अचानक परिवर्तन होने से बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ ।