राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी के खेल मैदान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कुशायता,11 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के निकटवर्ती गांव बिसुदनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर गुरूवार को वृक्षारोपण कर उनकी देख रेख की जिम्मेदारी ली गई ।पौधारोपण के दौरान आंवला, कांचनार,नीम,करंज, बिल्व, गुलमोहर, शीशम,अशोक, जामुन,अमरूद आदि पौधे लगाने के साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अहवान किया गया ।
बिसुदनी स्कूल के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ,ग्राम पंचायत कुशाया के संरपंच रसाल देवी खारोल ने बताया कि ग्राम बिसुदनी के खेल मैदान पर 100 पोधा लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसके अन्तर्गत ही यह पौधारोपण किया गया।
कुशायता के सरपंच रसाल देवी खारोल, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, एलडीसी रामदेव भील, वार्ड पंच मुकेश धोबी,बिसुदनी स्कूल के वॉइस प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ,ओम प्रकाश मीणा भवानी राम मीणा, शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश,जैन रामदयाल कुर्मी, घनश्याम कुमावत शंभू कुमारी गुर्जर अध्यापिका सुनीता कुमारी मीणा, विनोद कुमार रेगर, रामदयाल कुमावत,सुरेंद्र सिंह राठौड़, सुरेंद्र कुमार मीणा, धर्मेंद्र मलावत, जय सिंह मीणा, सत्यनारायण वैष्णव, तुलसीराम बैरागी, राकेश गुर्जर, अध्यापिका रुक्मिणी देवी मीणा आदि मोजूद थे।