जिला कलक्टर ने किया वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण
केकड़ी 10जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार के वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान के निर्देशन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना के पर्यवेक्षण में पंचायत समिति सावर के विभिन्न ग्राम पंचायतो में वृक्षारोपण किया गया।
विकास अधिकारी श्री मातादीन मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत घटियाली में मनरेगा योजना अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 100 पौधे, स्कूल खेल मैदान में 225एवम शमशान घाट में 120 ग्राम पंचायत बाढ़ का झोंपड़ा के ग्राम जीतापुरा में 80 पौधे लगाये गये। ग्राम पंचायत द्वारा चार दिवारी/ तारबंदी परिसर में ही ये पेड़ लगाए गए हैं ताकि पौधों की जानवरों से सुरक्षा हो सकें।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा पौधारोपण भी किया गया तथा चारागाह विकास के कार्यों को प्राथमिकता से करवाए जाने हेतु निर्देशित किया प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक चारागाह विकास का कार्य अनिवार्य रूप से करवाने को लेकर निर्देशित किया गया।आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
निरीक्षण के दौरान सावर विकास अधिकारी मातादीन मीना तहसीलदार सावर भोपाल सिंह मीना,सहायक विकास अधिकारी चिरंजी लाल इंदौरिया,अभियंता अरविंद सिंह शेखावत, सरपंच घटियाली लीला कुमारी मीना तथा ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, कनिष्ठ सहायक देवेंद्र कुमार ग्राम पंचायत बाढ़ का झोंपड़ा सरपंच श्रीमती संतरा देवी मीना,ग्राम विकास अधिकारी देवीसिंह , कनिष्ठ तकनीकी सहायक पुष्पेंद्र, मोहित बंसल एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।